शिक्षक 26 से 31 मई तक प्रतिनियुक्ति स्थल से बगैर सूचना के फरार

खगड़िया. बगैर सूचना के कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने पर मध्य विद्यालय कुम्हरैली के एचएम ललन राम पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। कोरोना महामारी के बीच एचएम की अनुपस्थिति के खिलाफ बीडीअो शशिभूषण कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की है।
बताते चलें कि उक्त एचएम को बेलदौर के गांधी इंटर विद्यालय में बीते 26 मई से प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण में लगाया गया था। डीसीएलआर मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा 28 मई को निरीक्षण किया गया तो वे अनुपस्थित मिले। मामले में प्रखंड प्रभारी ने बीईओ को जांच कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जांच में सामने आया कि शिक्षक 26 से 31 मई तक प्रतिनियुक्ति स्थल से बगैर सूचना के फरार थे। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उक्त शिक्षक ने उपस्थिति पंजी में 27, 28, 29, 31 मई को अपनी उपस्थिति दर्ज की थी, जबकि वे न तो प्रतिनियुक्ति स्थल पर थे और न मूल विद्यालय में उपस्थित थे।
बौरना के सरपंच के खिलाफ अनाज व भूसा जब्त करने का आरोप

बौरना में फसल कटवाकर अनाज व भूसा रख लेने को लेकर ग्राम कचहरी के सरपंच के विरुद्ध गोगरी थाने में आवेदन दिया गया है। बताया जाता है कि बोरना पंचायत में मो. सनोवर के खेत में लगी गेहूं की फसल को गांव के ही विभाष सिंह द्वारा उजाड़ा और काटा गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरपंच से की थी। सरपंच ने फसल कटवाकर अनाज एवं भूसा रख लिया और पीड़ित को बार-बार टालते रहे। इसके बाद पीड़ित ने सरपंच के खिलाफ गोगरी थाने में आवेदन दिया है। पीड़ित थाने में आवेदन कहा है कि मेरी जमीन पर गेहूं की फसल लगी थी। गांव के ही विभाष सिंह ने फसल उजाड़ने व काटने का प्रयास किया।