शिक्षाः मोबाइल नहीं होने पर छात्रों को पंचायत सचिवों की मदद से ई-शिक्षा से जोड़ा जाएगा
फोटो नंबर 16-ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय।
सिरोंज।(नवदुनिया न्यूज)। सरकारी स्कूलों में 16 जून से ई-शिक्षा शुरू होगी। शासन ने स्कूलों में 30 जून तक के लिए अवकाश घोषित किया है। इस कारण केवल शिक्षक ही स्कूल जाएंगे जबकि विद्यार्थी घर पर रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर सुधारने की कवायद के चलते ई-शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। ई शिक्षा कार्यक्रम के तहत एंड्राइड मोबाइल से जोड़ते हुए पाठ्य सामग्री का अध्यापन कार्य किया जाएगा। राज्यशिक्षा केंद्र जिला स्तर पर पांच-पांच स्कूलों के ग्रुप में शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ेगा। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर लागू करने के लिए शासन से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विद्यार्थी घर बैठे मोबाइल से पढ़ सकेंगे
बीईओ
एसएस बिसेन ने बताया कि विद्यार्थियों को घर बैठे मोबाइल से जोड़कर
ई-शिक्षा देने की योजना है। जिन अभिभावकों व विद्यार्थियों के पास एंड्राइड
मोबाइल है वे राज्य शिक्षा केंद्र के ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम का लाभ घर
पर रहकर उठा सकेंगे। जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है। ऐसे बच्चों को
पंचायत सचिवों की मदद से पंचायत भवन में ऑनलाइन जोड़कर ई-शिक्षा का लाभ दिया
जाएगा। विद्यार्थियों को 16 जून से पंचायत सचिवों के माध्यम से ई-शिक्षा
प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए पंचायत सचिवों से संपर्क किया जा रहा है।
------------------------
दंबगों ने शासकीय रास्ते पर किया कब्जा
फोटो नंबर 17- सिरोंज। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए।
सिरोंज।(नवदुनिया न्यूज)। वार्ड 21 के वार्डवासियों ने तहसील में नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी को आवेदन देते हुए बताया कि मंशापूर्ण मंदिर के पीछे से 35 फिट चौड़ा शासकीय रास्ता है, लेकिन कॉलोनाइजर द्वारा अपनी कॉलोनी को विकसित करने के लिए 20 फीट रास्ता दबा लिया है। वार्डवासी अब उनसे रास्ता छोड़ने की बोल रहे हैं तो दबंगों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। शेष बचे 15 फिट रास्ते पर पेड़ का ठूंट खड़ा हुआ है। जिसे हटाने भी नहीं दिया जा रहा है। वार्डवासियों को वाहन लाने ले जाने परेशानी हो रही है। रहवासियों ने मांग करते हुए कहा है कि शासकीय रास्ते का मौके पर जांच कराई जाए एवं कॉलोनाइजर से रास्ता छुड़वाया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
---------------------
11 वर्षों बाद प्राप्त होगा आर्यिका संघ का सिरोंज में चातुर्मास
फोटो नंबर 18
सिरोंज। सुठालिया से सिरोंज की ओर आर्यिका संघ ने किया बिहार।
सिरोंज।(नवदुनिया न्यूज)। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी की शिष्या आर्यिका श्री 108 अपूर्वमति माताजी, 105 अनुत्तर माताजी, 105 अगाढ़ामति माताजी का मंगल प्रवेश शहर में होने जा रहा है। भरी बरसात में जिनोदय तीर्थ क्षेत्र के मंत्री जितेंद्र जैन एवं महिला मंडल की दर्जनभर महिलाओं ने सुठालिया पहुंचकर आर्यिका संघ की अगवानी की। महिला मंडल ने विहार के समय जब बारिश हो रही थी। उस समय उन्होंने माताजी की तिरपाल लगाकर अगवानी की। उल्लेखनीय है कि 11 वर्षों के बाद आर्यिका संघ का नगर में मंगल चातुर्मास होने जा रहा है। इसको लेकर जहां महिला मंडल ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं जैन समाजजन भव्य अगवानी की तैयारी में जुट गया है।
------------------------------------
राजनीति विज्ञान में 69 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
फोटो नंबर 19
सिरोंज। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं के शेष बचे प्रश्नपत्रों की परीक्षा करवाई जा रही है। वहीं परीक्षार्थी भी केंद्रों पर थोड़े डरे -सहमे पहुंच कर पर्चा हल कर रहे हैं। शनिवार को राजनीति विज्ञान का परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया। ब्लॉक के 9 परीक्षा केंद्रों पर 1308 परीक्षार्थी दर्ज थे। जिनमें से 1239 उपस्थित हुए, 69 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई।
फोटो नंबर 16-ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय।
सिरोंज।(नवदुनिया न्यूज)। सरकारी स्कूलों में 16 जून से ई-शिक्षा शुरू होगी। शासन ने स्कूलों में 30 जून तक के लिए अवकाश घोषित किया है। इस कारण केवल शिक्षक ही स्कूल जाएंगे जबकि विद्यार्थी घर पर रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर सुधारने की कवायद के चलते ई-शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। ई शिक्षा कार्यक्रम के तहत एंड्राइड मोबाइल से जोड़ते हुए पाठ्य सामग्री का अध्यापन कार्य किया जाएगा। राज्यशिक्षा केंद्र जिला स्तर पर पांच-पांच स्कूलों के ग्रुप में शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ेगा। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर लागू करने के लिए शासन से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विद्यार्थी घर बैठे मोबाइल से पढ़ सकेंगे
दंबगों ने शासकीय रास्ते पर किया कब्जा
फोटो नंबर 17- सिरोंज। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए।
सिरोंज।(नवदुनिया न्यूज)। वार्ड 21 के वार्डवासियों ने तहसील में नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी को आवेदन देते हुए बताया कि मंशापूर्ण मंदिर के पीछे से 35 फिट चौड़ा शासकीय रास्ता है, लेकिन कॉलोनाइजर द्वारा अपनी कॉलोनी को विकसित करने के लिए 20 फीट रास्ता दबा लिया है। वार्डवासी अब उनसे रास्ता छोड़ने की बोल रहे हैं तो दबंगों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। शेष बचे 15 फिट रास्ते पर पेड़ का ठूंट खड़ा हुआ है। जिसे हटाने भी नहीं दिया जा रहा है। वार्डवासियों को वाहन लाने ले जाने परेशानी हो रही है। रहवासियों ने मांग करते हुए कहा है कि शासकीय रास्ते का मौके पर जांच कराई जाए एवं कॉलोनाइजर से रास्ता छुड़वाया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
11 वर्षों बाद प्राप्त होगा आर्यिका संघ का सिरोंज में चातुर्मास
फोटो नंबर 18
सिरोंज। सुठालिया से सिरोंज की ओर आर्यिका संघ ने किया बिहार।
सिरोंज।(नवदुनिया न्यूज)। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी की शिष्या आर्यिका श्री 108 अपूर्वमति माताजी, 105 अनुत्तर माताजी, 105 अगाढ़ामति माताजी का मंगल प्रवेश शहर में होने जा रहा है। भरी बरसात में जिनोदय तीर्थ क्षेत्र के मंत्री जितेंद्र जैन एवं महिला मंडल की दर्जनभर महिलाओं ने सुठालिया पहुंचकर आर्यिका संघ की अगवानी की। महिला मंडल ने विहार के समय जब बारिश हो रही थी। उस समय उन्होंने माताजी की तिरपाल लगाकर अगवानी की। उल्लेखनीय है कि 11 वर्षों के बाद आर्यिका संघ का नगर में मंगल चातुर्मास होने जा रहा है। इसको लेकर जहां महिला मंडल ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं जैन समाजजन भव्य अगवानी की तैयारी में जुट गया है।
राजनीति विज्ञान में 69 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
फोटो नंबर 19
सिरोंज। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं के शेष बचे प्रश्नपत्रों की परीक्षा करवाई जा रही है। वहीं परीक्षार्थी भी केंद्रों पर थोड़े डरे -सहमे पहुंच कर पर्चा हल कर रहे हैं। शनिवार को राजनीति विज्ञान का परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया। ब्लॉक के 9 परीक्षा केंद्रों पर 1308 परीक्षार्थी दर्ज थे। जिनमें से 1239 उपस्थित हुए, 69 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई।