15 जून से आवेदन / प्रारंभिक विद्यालयों की 3180 सीटों पर शिक्षक नियोजन,15 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

बेतिया. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में इस बार कुल 3180 रिक्त पदों पर शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें वर्ग एक से पांच तक के 2529 तथा  वर्ग छह से आठ तक के 651 रिक्त पदों पर नियोजन होना है। शिक्षा विभाग की ओर से 15 जून से शुरू हो रही नियोजन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
विषयवार रिक्ति घोषित, हिन्दी में हैं सबसे अधिक सीटें : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के लिए जारी की गई रिक्ति में सबसे अधिक 191 सीट हिन्दी में रिक्त हैं। जबकि गणित में 160, संस्कृत में 102, उर्दू में 92, अंग्रेजी में 82 व सामाजिक विज्ञान में कुल 24 पद रिक्त हैं। वहीं कक्षा 1 से 5 में सबसे अधिक 1784 सामान्य शिक्षक के पद रिक्त हैं। वहीं उर्दू में 727 व बांग्ला में 18 पद रिक्त हैं।

15 जून से 31अगस्त तक चलेगी शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में 15 जून से 31 अगस्त तक संचालित होगी। इसमें 15 जून से 14 जुलाई तक एनआईओएस डीएलएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एनआईओएस से 18 माह के सेवाकालीन डीएलएड को मिली मान्यता के बाद आवेदन का विशेष अवसर विभाग ने दिया है। इसके पूर्व भी आवेदन की प्रक्रिया एक बार पुरी हो चुकी है। नए नियोजन शेड्यूल के अनुसार 14 जुलाई तक आवेदन, 18 जुलाई से मेधा सूची की तैयारी, 21 जुलाई तक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन तथा 23 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

24 जुलाई से 7 अगस्त तक मेघा सूची पर आपत्ति ली जाएगी। वही 10 अगस्त तक आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 12 अगस्त को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन तथा विभिन्न नियोजन इकाइयों द्वारा 13 से 22 अगस्त तक सूची का अनुमोदन किया जाएगा। नियोजन इकाईयां 25 अगस्त को मेधा सूची का सार्वजनिकरण करेंगी।