विभागीय अधिकारियों के खिलाफ शिक्षकों का गहरा रहा आक्रोश

बांका। नियोजित शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने से उनका सब्र टूट रहा है। इस पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षकों में आक्रोश गहरा रहा है। बताया गया कि नवंबर तथा दिसंबर के वेतन भुगतान के लिए जिला को राशि प्राप्त हो चुकी है।


बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला महासचिव हीरालाल यादव ने कहा कि विभागीय गलती की सजा बांका के शिक्षकों को भुगतनी पड़ रही है। अधिकारी कभी समय पर न तो डिमांड करते हैं और ना ही उपयोगिता जमा करते हैं। तीन महीने से वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। संगठन ने इसकी शिकायत राज्य स्तरीय अधिकारी से मिलकर करने का निर्णय लिया है। शिक्षकों ने इसके लिए डीएम से भी पहल करने की मांग की है। मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अविलंब भुगतान नहीं होने की स्थिति में अब शिक्षक तालाबंदी को मजबूर होंगे।