शिक्षक नियोजन के लिए जमा हुए 872 आवेदन

बांका। प्रखंड संसाधन केंद्र में कक्षा एक से पांच तक एवं कक्षा छह से आठ तक के लिए दो अलग-अलग काउंटरों पर अब तक कुल 872 आवेदन जमा हुआ है।


कक्षा छह से आठ तक के लिए हिदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, समाज विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू के लिए 428 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा किया है। जबकि कक्षा एक से पांच के लिए 433 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए हैं। आरक्षित उर्दू के लिए मात्र 11 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा किया है।