प्रखण्ड में विभिन्न विषयों के 12 शिक्षकों का पद खाली

प्रखण्ड में विभिन्न विषयों के 12 शिक्षकों का पद खाली है। सूबे की सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती की घोषणा किए जाने के बाद अब तक 217 आवेदन जमा हो चुके हैं।
इस संबंध में शिक्षक नियोजन से जुड़े कर्मचारी ने बताया कि प्रखण्ड के विभिन्न स्कूलों में विज्ञान, गणित के पांच पद खाली हैं, जिसके लिए सर्वाधिक 129 आवेदन जमा कराया गया है। वहीं अंग्रेजी में 45 और सामाजिक विज्ञान में 21उर्दू में16 एवं हिंदी के लिए 6 आवेदन जमा कराया गया है। गौरतलब रहे कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर है।