जबतक विवि रिजल्ट नहीं देती तबतक हमलोग यहां से नहीं हटेंगे

बीएड के छात्रों ने रिजल्ट की मांग को लेकर शनिवार से मगध विवि मुख्यालय के गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना सह सत्याग्रह पर बैठ गए हैं।
विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्र रिजल्ट मिलने तक धरना जारी रखने पर अड़े हैं। ये सभी छात्र बीए सत्र 2017-19 के हैं। छात्रों का आरोप है कि विवि प्रबंधन बीएड रिजल्ट नहीं दे रहा हैं। देर से परीक्षा ली गई है व इसके खत्म हुए डेढ़ माह बीत गए लेकिन यूनिवर्सिटी इसपर गंभीर नहीं है। रिजल्ट नहीं मिला तो शिक्षक नियोजन से सभी छात्र वंचित हो जाएंगे। शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक ही है। धरना पर बैठे छात्रों का कहना है कि उन्हें अब आश्वासन नहीं, बल्कि रिजल्ट चाहिए। तय किया कि अब वे परिणाम जारी होने तक धरना पर बैठे रहेंगे। हालांकि विवि अधिकारियों ने सत्याग्रह पर बैठे छात्रों को आश्वासन देकर मानने का पूरा प्रयास किया। मगर छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं। नाराज छात्रों ने दो टूक कह दिया है की जबतक विवि रिजल्ट नहीं देती तबतक हमलोग यहां से नहीं हटेंगे।