डीएलएड प्रशिक्षितों को भी मिले शिक्षक नियोजन में भाग लेने का मौका – उपेंद्र कुशवाहा

दावथ (रोहतास) – डीएल एड प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को भी शिक्षक नियोजन मे भाग लेने का मौका दिया जाना चाहिए।.इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए।लाखों युवाओं के हीत मे मै केंद्रीय शिक्षा मंत्री से बात करुंगा,कि नियमों मे परिवर्तन भी करना पड़े तो किया जाए।.
उक्त बातें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मलियाबाग मे पत्रकारों के सवाल पर कहा।उंहोने आगे कहा कि मै जब मंत्री था तो ऐसी कोई पाबंदी नहीं थी। डेढ़ साल के प्रशिक्षण मे छः माह इंटर्नशीप के लिए रखा गया था।हालांकि अध्यापनरत युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है,इसलिए अठारह माह का प्रशिक्षण पर्याप्त है।इसे बेसिक प्रशिक्षण मानकर नियोजन मे मौका दिये  जाने पर बिहार सरकार को बिचार करना चाहिए।.वहीं मलियाबाग मे पूर्व मंत्री का रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।पटना से भभुआ जाने के क्रम मे मलियाबाग मे  जुटे कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रुके थे।रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष बृजेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व मे पूर्व मंत्री का स्वागत किया गया।जिसमे उमेश कुशवाहा,डॉ जितेंद्रनाथ मौर्य,राजेश यादव सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल थे।