शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू

किशनगंज। शिक्षक नियोजन हेतु प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ में प्रखंड इकाई टेढ़ागाछ एवं सभी 12 पंचायतों का आवेदन बुधवार से प्रखंड मुख्यालय सभागार में लिया जा रहा है।
आवेदन पत्र प्राप्ति के लिए मो. अकमल आलम, गणेश कुमार, शिव नारायण दास, मो. सकीबुल अमीन, मो. अजमल रजा, गोपाल प्रसाद मांझी, राघवेंद्र तिवारी व अन्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मालूम हो कि बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए करीब एक लाख पदों पर बुधवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू है। इस प्रक्रिया के तहत आवेदन 18 सितंबर से 17 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। प्राथमिक शिक्षक नियोजन की अधिसूचना के मुताबिक 14 नवंबर को मेघा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसपर आपत्ति 15-29 नवंबर तक दर्ज कराई जा सकेगी। सात दिसंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा। इसके बाद अगले साल जनवरी में 16 से 20 तक नियोजन इकाइयां मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति पत्र बांटेगी।