बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करें डीईओ : डीएम

बेगूसराय : अनुशासन शिक्षकों की पहचान है। बिना सूचना विद्यालय से गायब रहना अनुशासनहीनता है, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी त्वरित और सख्त कार्रवाई करें। यह आदेश मंगलवार को कारगिल भवन में जिला शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में डीएम अरविद कुमार वर्मा ने शिक्षा पदाधिकारियों को दी।


उन्होंने विद्यालय निरीक्षण से संबंधित जानकारियों उनके कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का आदेश डीईओ को दिया। उन्नयन बिहार योजना की समीक्षा करते हुए उसके मॉनिटरिग और बेहतर व्यवस्था के साथ संचालित करने को कहा। जल, जीवन हरियाली के तहत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के चापालक के निकट सोख्ता एवं रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम के निर्माण का भी आदेश दिया। डीएम ने मध्य विद्यालय बीहट के चेतना सत्र में संचालित हाउस लीडर प्रैक्टिस को जिले के तमाम स्कूलों में लागू करने का भी आदेश दिया। अंत में आदर्श मध्य विद्यालय तरबन्ना साहेबपुर कमाल, मध्य विद्यालय बीहट और मध्य विद्यालय चेरियाबरियारपुर को उत्कृष्ट विद्यालय के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बैठक में डीईओ देवेंद्र कुमार झा, डीपीओ रवि कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, पीओ राजकमल, मो. तनवीर, पिरामल फाउंडेशन के रॉबिन एवं मिथिलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।