संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में शिक्षक
नियोजन में प्रतिनियुक्त किए शिक्षकों में अनुपस्थित रहने वाले सात
शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद कर दिया गया।बुधवार को दैनिक जागरण में छपी खबर
का संज्ञान लेते हुए डीपीओ कुंदन कुमार ने सभी सात शिक्षकों का
प्रतिनियोजन रद करते हुए वापस विद्यालय में भेजे जाने का निर्देश जारी
किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पंचायत के मुताबिक दिघलबैंक प्रखंड
में कुल 16 पंचायत है और दो शिक्षक प्रखंड के लिए आवंटित किए गए थे। उनमें
से जिन पंचायत में नियोजन नहीं होना है। उन पंचायात के शिक्षक को बुधवार को
वापस अपने विद्यालय में भेजने का निर्देश जारी कर दिया गया है। अब अगर
संबंधित शिक्षक अपने विद्यालय में वापस नहीं गए तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि दिघलबैंक प्रखंड के सभी 16 पंचायतों के अलावा दो शिक्षक
प्रखंड के लिए आवंटित किए गए हैं। जिसमे सभी पंचायत के नाम से शिक्षक भी
आवंटित है। परंतु मंगलवार को सिर्फ 11 शिक्षक ही काउंटर पर मौजूद थे।
जिसमें मो. नैयर आलम, मनवर आलम, जाकिर आलम, सुबोध कुमार, रामदेव लाल यादव,
आफताब आलम, मो. सुलेमान राही, मो. नाजिर आलम, अकबर आलम, मो. तौकीर आलम व
मो. अब्बास आलम मौजदू थे। शेष सात शिक्षक अपने काउंटर पर आवेदन लेने के लिए
मौजूद नहीं दिखे। वहीं नाम नहीं प्रकाशित करने के शर्त पर एक शिक्षक ने
बताया कि छुट्टी पर भेजने के नाम पर संबंधित शिक्षक को प्रतिनियोजित किया
जा रहा है। जबकि शिक्षक न ही अपने मूल विद्यालय में रहते हैं और न ही अपने
प्रतिनियोजन वाले स्थल पर।