Bihar STET 2019: गणित के साथ सांख्यिकी वाले भी कर सकेंगे एसटीईटी के लिए आवेदन

Bihar STET 2019: गणित विषय के शिक्षक बनने के लिए अब गणित के साथ भौतिकी, रसायन शास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक, कम्यूटर विज्ञान और सांख्यिकी में से किसी दो विषय में सहायक विषय या स्नातक विषय वाले भी शामिल होंगे। इन विषयों के बीसीए और बीएड योग्यता वाले अभ्यर्थी एसटीईटी 2019 के पेपर-एक में गणित विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा पेपर-2 में बायोकेमेस्ट्री से स्नातकोत्तर वाले छात्र रसायन शास्त्र विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी तक रसायन शास्त्र के लिए केवल रसायन से ही स्नातकोत्तर एवं बीएड वाले को शामिल किया गया था। इसका फैसला बिहार बोर्ड द्वारा गुरूवार को लिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पेपर-1 (9वीं और 10वीं) पेपर-2 (11वीं और 12वीं) के दो विषय गणित और रसायन शास्त्र में निर्धारित योग्यता में कुछ विषयों को जोड़ा गया है।

जिन छात्रों को बीएससी इलेक्ट्रॉनिक और बीएड की योग्यता हैं, वो छात्र भी गणित विषय के लिए पेपर-एक के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने एसटीईटी 2019 के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित कर दिया है। अब एसटीईटी के अभ्यर्थी 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक आवेदन कर पायेंगे।  आवेदन की तिथि बढ़ने से छात्रों को फिर एक बार आवेदन करने का मौका मिल पायेगा।