शिक्षक बहाली के नाम पर 8.76 लाख की ठगी

बांका। शिक्षक बहाली के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इसको लेकर नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

सुरा गांव निवासी सरयुग यादव के पुत्र शंभू कुमार यादव के खिलाफ जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मंगरार गांव निवासी महावीर पासवान ने स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज करा कर शिक्षक बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा कर दो युवकों से आठ लाख 76 हजार रुपये ठगी कर लेने का आरोप लगाया है। ठगी मामले में जीजा और साला को आरोपित किया गया है।
दर्ज मुकदमा के अनुसार भतीजे के रिश्ता में रहे गांव के ही शंभू का साला करण कुमार यादव घर पर आकर पत्नी गंगा देवी से जमुई जिले के ही नवादा अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत माखर पंचायत में शिक्षक के पद पर बहाली होने की बात कही। इस बात के लिए पांच लाख रुपये रिश्वत लगने की बात उसने कही। खुद उसने भी अपनी नियुक्ति के एवज में उतनी राशि देने के बारे में बताया। साथ ही पुत्र रामविलास पासवान की नौकरी लगा देने का झांसा दिया। तत्काल दो लाख रुपये और शेष रकम योगदान पूर्व किस्तों में देने की बात उसने कही।

एक सप्ताह बाद 20 जुलाई 2017 को दोनों आरोपित घर पर आकर पहली किस्त के रूप में 98 हजार रुपये लेकर चले गए। धीरे-धीरे उसने कुछ फर्जी नियोजन संबंधित कागजात उपलब्ध करा चार लाख रुपये ले लिए। उन लोगों ने गांव के ही मदन तांती के पुत्र अशोक कुमार तांती से भी चार लाख 76 हजार रुपये ले लिया गया। रामविलास पासवान को अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत माखर पंचायत की नियोजन इकाई सचिव व प्राधिकृत पदाधिकारी रामस्वरूप प्रसाद के हस्ताक्षर व मुहरयुक्त प्राथमिक विद्यालय बथना का 21 जुलाई 2014 का फर्जी योगदान पत्र थमा दिया। अशोक कुमार तांती को भी उक्त स्कूल में ही 22 जुलाई 2014 का योगदान पत्र दे दिया। जब वह योगदान के लिए स्कूल गया तो उसकी बहाली ही फर्जी बताया गया। जब पैसे वापसी के लिए शंभू कुमार यादव से संपर्क किया तो परिणाम शून्य मिला। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है।