2019-20 में होने वाले शिक्षक नियोजन के लिए रोस्टर का प्रकाशन

प्रारंभिक स्कूलों में वर्ष 2019-20 में होने वाले शिक्षक नियोजन के लिए रोस्टर का प्रकाशन कर दिया गया है। बुधवार को इसे देखने के लिए डीईओ ऑफिस में काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे।


राजकीय व राजकीयकृत प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में 2077 पदों के लिए यहां कोटिवार व विषयवार रोस्टर सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया गया है। डीईओ मो. मुस्तफा हुसैन मंसुरी ने संबंधित नियोजन इकाइयों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। कक्षा एक से पांचवीं तक में सामान्य शिक्षकों के 1303 और कक्षा छह से आठवीं में स्नातक शिक्षकों के 774 पदों के लिए रोस्टर का जारी किया गया है। कक्षा 06-08 में हिन्दी विषय में 217 रिक्तियां, अंग्रेजी 103, गणित 168, सामाजिक विज्ञान 63, संस्कृत 142 और उर्दू के 81 पद हैं। कक्षा 01-05 में एससी कोटि के लिए 108, एससी महिला 210, एसटी 15, एसटी महिला 16, ईबीसी 117, ईबीसी महिला 193, बीसी 78, बीसी महिला 78, आरएफ 39, ईडब्ल्यूएस महिला 65, सामान्य 152 और सामान्य कोटि की महिलाओं के लिए 162 पद हैं। 17 अक्टूबर तक आवेदन जमा होंगे।