त्रिपुरा टीईटी 2019 आवेदन शुरू: जानिये योग्‍यताएं, आवेदन का तरीका और अन्‍य डिटेल्‍स यहां

Tripura TET 2019: टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, त्रिपुरा (TRBT) ने त्रिपुरा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 20 जून, 2019 को शाम 4 बजे तक समाप्त हो जाएगी. हालांकि, उम्मीदवार 5 जुलाई 2019 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट trb.tripura.gov.in पर उपलब्ध है.


शिक्षकों की भर्ती परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है, पेपर - I कक्षा 1 से कक्षा 5 के स्तर पर शिक्षक के रूप में भर्ती के लिए है. जबकि टीईटी पेपर - II कक्षा 6 से कक्षा 8 के स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. छात्रों को कुल 150 अंकों के लिए 150 सवालों के जवाब देने के लिए कहा जाएगा.

Tripura TET 2019: ऐसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट trb.tripura.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर आपको ‘apply online’ लिंक प्राप्‍त होगा.
स्‍टेप 3: एक नया पेज खुलेगा.

Loading...

स्‍टेप 4: वहां ‘click here for TET 2019’ का बटन प्रेस करें.
स्‍टेप 5: फॉर्म भरें और ‘register’ पर क्‍ल‍िक करें.
स्‍टेप 6: अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्‍तेमाल करते हुए लॉग इन करें.
स्‍टेप 7: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें.
स्‍टेप 8: पेमेंट करें.

Tripura TET 2019: एप्‍लीकेश फीस
उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 300 रुपये जमा करने होंगे. आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्‍क के रूप में जमा करना होगा.