शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराने से शिक्षा पर प्रतिकूल असर

सीतामढ़ी। भुतही के सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीनंदीपत जीतू उच्च विद्यालय के सभागार में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) का प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा सेमिनार सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिला परिषद अध्यक्ष उमादेवी, जिला पार्षद संजय कुमार, इंदु देवी, प्रमुख ब्रजेश पासवान, उप प्रमुख जय किशोर साह ललित व संगठन के राज्य संरक्षक राजेन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान संगठन की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला सचिव शिव शंकर पासवान ने संगठन के एक वर्ष के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कहा कि एक वर्ष के बीच जिला के सात प्रखंडों में संघ का गठन किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने वंचितों की शिक्षा समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों को पठन-पाठन के अलावा अन्य कार्यो जैसे पोशाक, छात्रवृति राशि वितरण, एमडीएम जैसे कार्यो में लगाने से बच्चों की शिक्षा तो बाधित होती ही है, शिक्षक भी असहज महसूस करते है। जिसका सीधा असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ता है। यदि विभाग शिक्षकों की इन समस्याओं का निदान कर दे तो उनकी सारी समस्याओं का निदान हो सकता है। इस अवसर पर शिक्षक विन्देश्वर महतो, हासिम, श्यामनंदन आजाद, भिखारी महतो, दीन रामबहादुर महतो, जगदीश पासवान, भदई राम को संघ द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर संगठन उपाध्यक्ष विमलेश कुमार, नागेंद्र प्रभाकर, रामबाबू रजक, संयुक्त सचिव विपिन कुमार, रामएकबाल राउत, डॉ. रेखा कुमारी जैन, रामलाल राम, कोषाध्यक्ष रामबाबू महतो, कार्यालय सचिव कमलेश, बीईओ दानी राय, सोनबरसा प्रखंड अध्य्क्ष चंद्रभूषण एवं संजय मंडल आदि उपस्थित थे।