दरभंगा, जेएनएन। दिल्ली जैसे महानगर में ज्ञान बांटने
वाले शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद शादीशुदा महिला के चक्कर में अज्ञानी
बन बैठे। उनके पास न तो संपत्ति रही और न ही दूसरी पत्नी। ठगे जाने के बाद
वे अब थाने का चक्कर काटने को विवश हैं।
उनकी बातों को सुनकर सभी को हंसी भी आ रही है और गुस्सा भी। लेकिन, सब कुछ गंवाने के बाद भी मास्टर साहब को कोई अफसोस नहीं है। अब भी वे अपनी पत्नी को तलाशने में जुटे हैं।
दरअसल, मोरो थाने क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व. बुद्धन राम के पुत्र डोबन राम दिल्ली के प्रेमनगर स्थित राजकीयकृत सीनियर एकेडमी स्कूल में बतौर शिक्षक थे। वे चार वर्ष पूर्व सेवानिवृत होकर अपने गांव चले आए। लेकिन, पिता नहीं बन सके। यह दर्द उन्हें हमेशा कचोटता रहता था। वंश में एक चिराग हो इसके लिए हमेशा लालायित रहते थे। यही कारण था पत्नी रहने के बावजूद दूसरी शादी करने के लिए तत्पर थे। इसके लिए दलाल का सहारा लिए और उसके चंगुल में फंस गए।
पहली पत्नी से छुपाकर उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाने क्षेत्र के रमई टोल निवासी सोनेलाल राम की पुत्री एवं दो बच्चों की मां रेणु देवी से दरभंगा कोर्ट में शादी कर ली। शादी कराने में थलवारा स्थित हिचौल गांव के एक नेता और जटलपुर धाम चौक निवासी दलाल लक्ष्मी राम ने सहयोग किया। इसके लिए दोनों ने मोटी रकम की वसूली की। शादी के बाद दलाल लक्ष्मी राम ने मास्टर साहब को लहेरियासराय स्थित पंडासराय मोहल्ला में एक मकान भाड़े पर दिला दिया।
जहां मास्टर साहब अपनी दूसरी पत्नी और उसके दोनों बच्चे के साथ रहने
लगे। लेकिन, दलाल लक्ष्मी शाम होते ही मास्टर साहब को गांव भेज देता था और
स्वयं उनके डेरा पर रहने लगा। इस बीच 31 दिसंबर को अचानक रेणु देवी का आठ
वर्षीय पुत्र गायब हो गया। अगले दिन मास्टर साहब के मोबाइल पर एक अज्ञात
डॉन ने फोन किया और बच्चे के सही सलामती वापसी के लिए 22 लाख रुपये फिरौती
की मांग की। इससे मास्टर साहब को कोई घबराहट नहीं हुई। कहा कि वह मेरा सगा
बेटा नहीं है। उसे मार दो। मैं रुपये देने वाला नहीं हूं। कुछ देर के बाद
अज्ञात डॉन ने फिर फोन किया। कहा कि सगा बेटा नहीं है तो फिरौती की राशि कम
कर रहा हूं।
तुम पांच लाख रुपये लेकर हाजीपुर पहुंचो, वहां रुपये लेने के बाद तुम्हारे पुत्र को छोड़ देंगे। बावजूद, मास्टर साहब तैयार नहीं हुए। इधर, उनकी नई नवेली पत्नी रुपये देने के लिए मास्टर साहब पर दबाव देने लगी। कुछ निर्णय लेते उससे पहले वे लहेरियासराय थाने पहुंचकर सारी सच्चाई पुलिस को बता दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दलाल लक्ष्मी राम को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि रेणु देवी का पहला पति फिलहाल समस्तीपुर जेल में है। वह शातिर बदमाश है।
इधर, जब मास्टर साहब की दूसरी पत्नी को फोन कर थाना आने को कहा गया तो वह चुपके से अपनी पुत्री को लेकर फरार हो गई। बताया कि वह मास्टर साहब को चूना लगा गई है। इसके बाद मास्टर साहब अपनी पत्नी की तलाश में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
उनकी बातों को सुनकर सभी को हंसी भी आ रही है और गुस्सा भी। लेकिन, सब कुछ गंवाने के बाद भी मास्टर साहब को कोई अफसोस नहीं है। अब भी वे अपनी पत्नी को तलाशने में जुटे हैं।
दरअसल, मोरो थाने क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व. बुद्धन राम के पुत्र डोबन राम दिल्ली के प्रेमनगर स्थित राजकीयकृत सीनियर एकेडमी स्कूल में बतौर शिक्षक थे। वे चार वर्ष पूर्व सेवानिवृत होकर अपने गांव चले आए। लेकिन, पिता नहीं बन सके। यह दर्द उन्हें हमेशा कचोटता रहता था। वंश में एक चिराग हो इसके लिए हमेशा लालायित रहते थे। यही कारण था पत्नी रहने के बावजूद दूसरी शादी करने के लिए तत्पर थे। इसके लिए दलाल का सहारा लिए और उसके चंगुल में फंस गए।
पहली पत्नी से छुपाकर उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाने क्षेत्र के रमई टोल निवासी सोनेलाल राम की पुत्री एवं दो बच्चों की मां रेणु देवी से दरभंगा कोर्ट में शादी कर ली। शादी कराने में थलवारा स्थित हिचौल गांव के एक नेता और जटलपुर धाम चौक निवासी दलाल लक्ष्मी राम ने सहयोग किया। इसके लिए दोनों ने मोटी रकम की वसूली की। शादी के बाद दलाल लक्ष्मी राम ने मास्टर साहब को लहेरियासराय स्थित पंडासराय मोहल्ला में एक मकान भाड़े पर दिला दिया।
तुम पांच लाख रुपये लेकर हाजीपुर पहुंचो, वहां रुपये लेने के बाद तुम्हारे पुत्र को छोड़ देंगे। बावजूद, मास्टर साहब तैयार नहीं हुए। इधर, उनकी नई नवेली पत्नी रुपये देने के लिए मास्टर साहब पर दबाव देने लगी। कुछ निर्णय लेते उससे पहले वे लहेरियासराय थाने पहुंचकर सारी सच्चाई पुलिस को बता दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दलाल लक्ष्मी राम को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि रेणु देवी का पहला पति फिलहाल समस्तीपुर जेल में है। वह शातिर बदमाश है।
इधर, जब मास्टर साहब की दूसरी पत्नी को फोन कर थाना आने को कहा गया तो वह चुपके से अपनी पुत्री को लेकर फरार हो गई। बताया कि वह मास्टर साहब को चूना लगा गई है। इसके बाद मास्टर साहब अपनी पत्नी की तलाश में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।