एरियर भुगतान को लेकर शिक्षकों का धरना

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शत्रुधन कुमार की अध्यक्षता में बीआरसी के परिसर में एरियर भुगतान एवं स्नातक प्रमोशन को लेकर एकदिवसीय धरना आयोजित किया गया।
संचालन बलिराम विश्वकर्मा ने किया। अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य मांगों के संदर्भ में जिलाध्यक्ष विजय कुमार ¨सह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीईओ से वार्ता किया, जिसके फलस्वरूप डीईओ ने 03 दिसंबर 2018 को एक पत्र द्वारा निर्देशित किया गया था कि एक पक्ष के अंदर एरियर विपत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। मौके पर शिक्षक मानिकचंद प्रजापति, दिलीप कुमार, संजय चौधरी, रविरंजन कुमार, प्रमोद कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अनिल कुमार, श्रीकांत कुमार, बीरबल कुमार,पूनम कुमारी उपस्थित रहे।