अतिथि शिक्षक बहाली की काउंसलिंग आज से

भागलपुर : जिले के 65 इंटर स्कूलों में 314 पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए बुधवार से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. काउंसेलिंग 27 से 30 जून तक चलेगी. 28 को राजकीय छुट्टी के कारण एक दिन काउंसलिंग बंद रहेगा.