Random-Post

याश्री एप से होगी अब प्लस टू स्कूलों में पढ़ाई

किशनगंज।इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया में डीडीसी यशपाल मीणा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विषय आधारित एप याश्री से नवमीं व दशवीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं से लिखित तौर पर इस एप से संबंधित फीडबैक भी लिया गया।
बीईओ सौकत अली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि याश्री एप के द्वारा अब छात्र-छात्राएं कहीं भी एंड्रॉयड मोबाइल से अंग्रेजी गणित जीव विज्ञान तथा केमिस्ट्री की पढ़ाई कर सकते हैं।

जिसकी जानकारी शुक्रवार को प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया में नवमीं व दशवीं के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखा कर दी गई। यह विषय आधारित याश्री एप बच्चों के पढ़ाई में कितना कारगर साबित होगा इस पर भी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से लिखित तौर पर फीडबैक लिया गया। यदि इस एप में किसी प्रकार की सुधार की भी जरूरत है तो इस पर भी छात्र- छात्राओं से फीडबैक लिया गया। ताकि याश्री एप बच्चों की पढ़ाई में और ज्यादा कारगर साबित हो सके। इस मौके पर बीडीओ शशीम सौरभ मणी, बीईओ सौकत अली, प्रधानाध्यापक मु. मुश्ताक आलम, बीआरसी लेखापाल अमित कुमार व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

Recent Articles