Random-Post

बर्खास्त शिक्षकों को बहाल करने का निदेशक ने दिया आदेश, अनुकम्पा पर बहाल शिक्षकों को अप्रैल में हटाने की हुई थी कार्रवाई

जिले में अनुकम्पा के आधार पर बहाल शिक्षकों को हटाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उसे बहाल करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश पूरे राज्य में लागू है। इससे इस जिले में 50 बर्खास्त शिक्षकों की सेवा फिर से बहाल हो जाएगी।
सूचना मिलते ही ऐसे शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही उनके घर में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने डीईओ व स्थापना के डीपीओ को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया है। पत्रांक 1555 दिनांक 29 नवम्बर को जारी पत्र में कहा है कि 31 मार्च 2015 के बाद अनुकम्पा पर बहाल अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया था। इस आलोक में सभी कोटि के शिक्षकों को हटाने की कार्रवाई की गई थी।

अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश

इस मामले में पटना हाईकोर्ट में एक वाद दायर किया गया था। पटना हाईकोर्ट ने इस आलोक में आदेश को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इसलिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 26 अप्रैल को जारी अादेश को अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश दिया है।

अन्य अावेदकाें की बहाली की रास्ता अासान

इधर जिले में अन्य कई अावेदक है। जो अनुकम्पा के आधार पर बहाली के लिए स्थापना कार्यालय में आवेदन जमा किए है। अब उनकी भी बहाली का रास्ता साफ हो गय है। बहाल हुए शिक्षकों को बर्खास्त करने के कारण नए बहाल होने वाले शिक्षकों की बहाली का मामला ठंडा बस्ता में पड़ गया था। इधर विभाग द्वारा इस तरह के आदेश जारी करने से शिक्षक नेताओं ने भी खुशी जाहिर की है। शिक्षक नेता मंगल कुमार साह ने कहा कि इससे बर्खास्त शिक्षकों को राहत मिली है। उन्हें नियम के खिलाफ हटाया गया था। साथ ही और आवेदकों के बहाली का भी रास्ता साफ हो गया है। 

Recent Articles