शिक्षक का योगदान कराने पर एचएम से स्पष्टीकरण, तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित

मधुबनी। बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के डामू पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय इजोत कन्या में कथित एक फर्जी पंचायत शिक्षक का अचानक योगदान कराए जाने को लेकर शिक्षा महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय चन्द्र भगत ने दिनांक 10 दिसंबर 18 को उक्त विद्यालय की जांच करते हुए अपने जारी पत्रांक 374 की माध्यम से तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित करते हुए प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की है। वहीं इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य श्याम सुन्दर पासवान समेत उपस्थित शिक्षा समिति के अध्यक्ष व ग्रामीणों ने उक्त फर्जी तरीके से योगदान करने व कराने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी एवं शंभू कुमार ठाकुर के उपर अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि जांच के क्रम में बीईओ से कहा कि इस मामले की जांच कर अविलम्ब निदान नहीं किया गया तो उक्त विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी किया जाएगा। दूरभाष पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व से उक्त विद्यालय में मात्र तीन शिक्षिका ही कार्यरत हैं। अचानक फर्जी तरीके से प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी ने अपने पति शंभू कुमार ठाकुर को योगदान कराते हुए सरकारी अभिलेख में छेड़छाड़ किया है। इस मामले को लेकर पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी बासोपट्टी को देने की बात बताते हुए बीइओ श्री भगत ने इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना), मधुबनी को भी लिखित जानकारी विभागीय तौर पर देने की भी जानकारी दी है।