40 कॉलम वाले फोल्डर की मांग को ले शिक्षकों के बीच संशय का माहौल

रूपौली | शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों से मांगी गई 40 कॉलम वाले फोल्डर को लेकर संशय का माहौल बना हुआ है। कहीं न कहीं फर्जी शिक्षकों में भी फोल्डर जमा करने को लेकर धड़कनें तेज हो गई है।
18 फरवरी 2018 को रुपौली प्रखंड में 53 शिक्षक फर्जी सामने आए थे और शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों को लेकर चली आ रही इस कार्रवाई में अब तक जांच का दायरा पूरा नहीं हो पाया है। फर्जी शिक्षकों के सामने आने के बाद जिले के पदाधिकारियों की नजर रूपौली प्रखंड क्षेत्र के फोल्डर पर नजर हुई है। प्रखंड शिक्षा कार्यालय से जानकारी के अनुसार फोल्डर में 40 कॉलम बनाए गए हैं। इसमें शिक्षक से जुड़े तमाम शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी तमाम जानकारी अंकित करना है। स्वप्रमाणित छायाप्रति फोल्डर में बनाकर प्रखंड कार्यालय में जमा की जाएगी और प्रखंड कार्यालय से इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कराया जाएगा। बीईओ ने बताया कि फोल्डर को जमा करने को लेकर सभी शिक्षकों को सूचित कर दिया गया है।