Random-Post

174 फर्जी शिक्षकों पर की जाएगी कार्रवाई

पूर्णिया | जिले में फर्जी तरीके से नियुक्त 174 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी देते डीपीओ स्थापना चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान बनमनखी में 121 व रूपौली में 53 फर्जी शिक्षकों का पता चला है।


शिक्षक नियोजन में नियोजित शिक्षक की जांच न्यायालय के आदेश पर विजिलेंस द्वारा की जा रही है। 2016 में स्वेच्छा से 73 शिक्षकों ने त्यागपत्र दे दिया था। वहीं इस संबंद्ध में डीईओ मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि न्यायालय द्वारा दो फर्जी शिक्षकों को दो बार मौका दिया गया था, लेकिन शिक्षकों ने इसकी सही जानकारी विभाग को नहीं दी। 

Recent Articles