सुर्खियां- गया ओटीए से मिले देश को 165 सैन्य अधिकारी, बिहार SSC की परीक्षा का पर्चा वायरल

बिहार के अखबारों ने रविवार को अलग-अलग समाचारों को प्रमुखता से छापा है. दैनिक भास्कर ने अपने मुख्य पृष्ठ पर रोहतास में हुए बस हादसे को जगह दी है साथ ही गया में हुए ओटीए परेड को भी सचित्र छापा है... भास्कर ने लिखा है...ड्राइवर ने रास्ते में दो बार पी शराब, बच्चों से भरी बस पलटी, 30 घायल


रोहतास के नेहरू-चेनारी रोड स्थित सन प्लस इंग्लिश स्कूल के बच्चों को टूर पर राजगीर ले जा रही बस गया के मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत बंशीडिहा गांव में पलट गई. इस हादसे में 25 बच्चे और 5 शिक्षक घायल हो गए. हादसा शनिवारी की सुबह चार बजे हुआ. इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य बोले कि सासाराम टोल प्लाजा के पास खाने के दौरान ड्राइवर ने दो बार शराब पी ली थी....

भास्कर ने लिखा है 165 अफसर सेना में शामिल 5 बिहार के

ओटीए गया ने शनिवार को देश को 165 सैन्य अधिकारी दिए. शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद इन्होंने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया.बिहार की इन दो खबरों के अलावा भास्कर ने जल मंत्री के क्षेत्र की स्पेशल रिपोर्ट छापी है..

दैनिक जागरण ने बिहार एसएससी की परीक्षा में पर्चा वायरल होने की खबर को प्रमुखता से जगह दी है.

जागरण ने लिखा है बिहार एसएससी की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में हुई. परीक्षा शुरू होते ही इसके प्रश्न पत्र वायरल होने लगे. पहले दिन अलग-अलग केंद्रों पर सात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है.जागरण ने सीएम द्वारा रवाना किए गए जागरूकता रथ को भी प्रमुखता से जगह दी है और लिखा है सीएम ने जागरूकता रथ को किया रवाना..

प्रभात खबर ने बिहार एसएससी परीक्षा का पर्चा वायरल,जांच के आदेश खबर को प्रमुखता से छापा है... अखबार ने लिखा है बिहार में ये परीक्षा रविवार को भी होनी है..रविवार का पेपर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के अफवाह हैं हालांकि बिहार एसएससी ने पेपर लीक से इनकार किया है और कहा है कि वायरल प्रश्नपत्र की जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये सही है या गलत

Loading...

प्रभात खबर ने सैन्य अधिकारियों के पास आउट परेड को भी प्रमुखता से जगह दी है
अखबार ने लिखा है.. गया ओटीए से 165 सैन्य अधिकरी देश को समर्पित. ओटीए के ड्रिल मैदान में 14वीं पासिंग आउट परेड के बाद देश को 165 सैन्य अधिकारी समर्पित किये गए. तीन अन्य रॉयल भूटान आर्मी के कैडेट्स भी सैन्य अधिकारी बने