10 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 13564 पद स्वीकृत, 6079 कार्यरत

पिछले आकलन में राज्य के 10 विश्वविद्यालय में वर्तमान में स्वीकृत पद 13564 हैं, जबकि कार्यरत 6079 हैं। रिक्त पद 7485 हैं। बिहार लोक सेवा आयोग से विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 3364 पदों पर नियुक्ति के लिए कहा गया था। बीपीएससी से सहायक प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।
इसमें करीब एक हजार पद भी रिक्त रह गए हैं। यानी अगले साल नए सिरे से बहाली के आकलन के अनुसार करीब 9 हजार सहायक प्रोफेसर के पदों पर बहाली की आवश्यकता होगी। पाटलिपुत्र, मुंगेर और पूर्णिया विश्वविद्यालय की भी स्थापना हुई है।