बिना शिक्षक के छात्र कर रहे मैट्रिक पास

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र की तालवारी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालवारी में दो वषरें से शिक्षक नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित है।
अभिभावक नौशाद आलम, मुख्तार आलम, मु. यासीन, मु. मुसफीक आलम, मंटू विश्वास, मु. आलम, मु. अबुल हसन आदि ने बताया कि वर्ग एक से 10 वर्ग तक में 725 बच्चों का नामाकन है। जिसमें उच्च विद्यालय में 128 बच्चे का पठन-पाठन मध्य विद्यालय के शिक्षकों के भरोसे चल रहा है। जबकि उच्च विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है। जबकि उच्च विद्यालय में तीसरी बार बच्चों का फॉर्म भरा जा रहा है। बताया कि यहां के बच्चों का रिजल्ट भी संतोषप्रद होता है। अभिभावकों ने जिलाधिकारी से विद्यालय में शिक्षक पदस्थापित करने की माग की है।