सीवान | जिले के 9 हजार 2 सौ शिक्षकों तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिसकी
वजह से दशहरा में मुंबई, दिल्ली व कोलकाता आदि शहरों का टूर प्रोग्राम
बनाये शिक्षकों को बाध्य होकर रेल टिकट कैंसिल कराना पड़ रहा है।
तीन-चार
माह पहले से शिक्षक रेल का टिकट कराए हैं ताकि उनके बाल-बच्चे व बीबी दशहरे
की छुट्टी में घूम सके। विभागीय उदासीनता से जिले के एसएसए मद से वेतन
पाने वाले 9 हजार 2 सौ शिक्षकों का वेतन लंबित है। जीओबी मद से वेतन पाने 2
हजार एक सौ शिक्षकों का भी वेतन सितम्बर माह का लंबित है। वेतन समय से
नहीं मिलने से शिक्षकों के टूर प्रोग्राम कैंसिल होने से उनकी घरवाली भी
नाराज होने लगी है। 10 अक्टूबर से ही शिक्षक अपने गंतव्य की ओर रवाना
होंगे। लेकिन, वेतन नहीं मिलने से मेला फीका ही रहने वाला है।