नियोजित शिक्षकों के तीन महीने के वेतन मद में जारी किए गए 66.72 करोड़ रुपए

जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन भुगतान होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि अब दशहरा पर्व के लिए स्कूलों में छुट्टी हो गई। इसके बाद राशि जारी की गई है। इससे शिक्षकों को इस राशि का लाभ दशहरा में नहीं मिल पाएगा।
कारण कि जिस शिक्षक को दशहरा में बाहर जाना है। वे अपनी तैयारी कर लिए हैं। स्कूलों में 10 अक्टूबर से बंदी है। इसलिए वे उसी दिन रवाना भी हो जाएंगे। यानि उन्होंने वेतन के भरोसे दशहरा में कहीं घूमने जाने के लिए तैयारी की थी। लेकिन उसे कर्ज लेकर जाना पड़ेगा। 9 हजार 2 सौ नियोजित शिक्षकों का तीन माह का वेतन बकाया है। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान ने 66 करोड़ 72 लाख रुपए का आवंटन किया है। सर्व शिक्षा अभियान ने इस राशि को सर्व शिक्षा के डीपीओ के खाते में भेज दिया है। लेकिन अभी भी वेतन मिलने में लेट है। कारण है कि विभाग ने एसएसए मद से वेतन भुगतान के लिए अलग खाता खोलने का निर्देश दिया था। लेकिन अभी तक स्थापना के डीपीओ ने खाता नहीं खोला है। इसलिए सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ बिना खाता खुले स्थापना को राशि नहीं भेज पाएंगे। इधर, स्थापना के डीपीओ असगर अली ने स्थापना ने उत्तर बाहर ग्रामीण बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर अलग खाता खोलने को कहा है। इसके बाद ही वेतन भुगतान होने की संभावना है।