बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला, 28 सरकारी स्कूलों की मान्यता रद्द

पटनाः बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिहार बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. सोमवार को बिहार बोर्ड के गवर्निंग बॉडी की बैठक में 28 उच्च और उच्चतर सरकारी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गयी है. बिहार बोर्ड का इसे बड़ा निर्णय बताया जा रहा है.



बता दें कि शनिवार को भी बिहार बोर्ड की बैठक में 47 सरकारी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गयी थी. हाइकोर्ट के न्यायादेश के आलोक में बिहार बोर्ड ने यह निर्णय लिया गया था. 47 सरकारी स्कूलों की मान्यता रद्द होने की खबर के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई.

इसके साथ ही बीएड कॉलेज में केन्द्रीकृत परीक्षा की सफलता के बाद बिहार बोर्ड ने भी डीएलएड में इस तरह की परीक्षा आयोजित कर नामांकन लेने की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया था.