पटना : 131 प्राथमिक शिक्षकों का रोका जायेगा वेतन, जानें क्‍या है कारण

पटना : हाल में राज्य के करीब 300 प्राथमिक स्कूलों में हुए औचक निरीक्षण के दौरान 131 शिक्षक बिना किसी कारण के अनाधिकृत रूप से गायब पाये गये. ये सभी निरीक्षण इस महीने के दौरान अलग-अलग तरीखों में किये गये थे. इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए इनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करने का आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया है. 
 
सभी संबंधित नियोजन इकाइयों और जिलों को इन शिक्षकों पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान 276 शिक्षकों ऐसे भी पाये गये, जिनकी स्थिति असंतोषजनक पायी गयी या उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया है. इन शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने के लिए नियोजन इकाईयों को कहा गया है. 
 
इसके अलावा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से यह भी पूछा है कि वे अब तक हुई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भी विभाग को सौंपे. अनाधिकृत रूप से गायब पाये गये और असक्षम शिक्षकों पर अब तक कितने शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी विस्तृत जानकारी मुहैया कराएं.             
 

दूसरी तरफ से 24 अक्टूबर (बुधवार) को राज्य के करीब 200 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. फिलहाल इसकी रिपोर्ट नहीं आयी है.