Erdo bihar recruitment 2018: बिहार एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (ईआरडीओ), ने बीटीटी, बीईसी और डीईसी के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कुल 13,634 पदों पर होगी।
यह भर्ती बिहार के तिरहुट, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, मगध मंडलों के लिए बेसिक ट्यूशन टीचर (बीटीटी), ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक (बीईसी) और जिला शिक्षा नियंत्रक (डीईसी) के पदों पर होनी है।
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक वेबसाइट www.erdo.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवरों को वेतन 10,500 रुपए से 26,200 रुपए हर महीना दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन वे उम्मीदवार कर सकते है जिन की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 45 साल के बीच हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्था या कॉलेज से स्नातक की डिग्री और साथ ही बीएड, बीटीसी या बीपीएड की डिग्री पास की हो।
उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा। ईआरडीओ बिहा ने सभी पदों के लिए आवेदन फीस निर्धारित की है। उम्मीदवरों को आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 18 अक्टूबर 2018
महत्वपूर्ण लिंक
अधिसूचना लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन की डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
नोट - इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।