सीतामढ़ी । रामपदार्थनगर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में बीटीईटी,
सीटीईटी, एसटीईटी शिक्षक बहाली मोर्चा की बैठक चंद्रशेखर कुमार की
अध्यक्षता में हुई।
इसमें सैकड़ों उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक बहाली
प्रक्रिया शुरू करने की मांग सरकार से की। जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार
ने शिक्षक बहाली मामले में सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए
कहा कि एक समय सरकार इंटर उत्तीर्ण को शिक्षक बनाती है वहीं, आज एमए, बीए,
बीएड, बीटीईटी एवं सीटीईटी उर्तीण करने वाले सड़क पर हैं। जिला संयोजक आमोद
कुमार ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ गांधी जयंती के अवसर पर दो
अक्टूबर को मोर्चा द्वारा पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
एवं धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर अर्चना कुमारी, सुगंधा कुमारी, रेणु
कुमारी, मुरारी कुमार झा, संजय कुमार, ज्ञान प्रकाश, अर्जुन कुमार, विपुल
कुमार व शशि आदि अभ्यर्थी मौजूद थे।