बांका। देरी से विद्यालय आने वाले पांच दर्जन और माध्यमिक शिक्षकों पर
कार्रवाई की गाज गिरी है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन ने इन शिक्षकों से
स्पष्टीकरण मांग अगले आदेश तक के लिए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।
यह
कार्रवाई माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक उपस्थिति पंजी की मोबाइल मॉनीट¨रग
के आधार पर की गई है। माध्यमिक शिक्षा कार्यालय वाट्सअप ग्रुप पर हर
विद्यालय की शिक्षक उपस्थिति पंजी की मोबाइल फोटो सुबह दस बजे तक मंगाती
है। इसी मॉनीट¨रग में पिछले सात दिनों के अंदर करीब पांच दर्जन शिक्षक दस
बजे तक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। विलंब से विद्यालय पहुंचने पर उनसे
स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके पहले भी माध्यमिक शिक्षकों पर कार्रवाई हो
चुकी है। माध्यमिक विद्यालय प्रधान की बैठक में बुधवार को सभी शिक्षकों पर
कार्रवाई से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है।