भागलपुर (जेएनएन)। जिले के जिन उच्चतर माध्यमिक स्कूलों
में इंटर की पढ़ाई नहीं हो रही है वहां से अतिथि शिक्षक हटाए जाएंगे। हटाए
गए शिक्षकों को उन विद्यालयों में लगाया जाएगा जहां इंटर की पढ़ाई में
शिक्षकों की कमी हो रही है।
डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नीलिमा कुमारी ने कहा कि जिन उच्चतर माध्यमिक
स्कूलों में कोड के अभाव में पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है उसे बोर्ड से
कोड आवंटित करवाया जाएगा या फिर वहां सेवा में लगे अतिथि शिक्षक हटाए
जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन इंटर स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां के
प्रधानों से सूची मांगी जाएगी। बता दें कि बुधवार को डीएम ने उच्चतर
माध्यमिक स्कूल बरारी के औचक निरीक्षण के क्रम में बिना पढ़ाई चार-चार
अतिथि शिक्षकों की सेवा पर सवाल खड़ा किया था। जिले में करीब 150 अतिथि
शिक्षकों को सेवा के लिए चयनित किया गया था।