जमुई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल
¨सह ने शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन
सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से संघ द्वारा वेतन, एरियर मद की राशि शीघ्र देन
तथा सातवें वेतन देने की मांग की गई। उन्होंने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि
शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा द्वारा नियोजित शिक्षकों के शोषण की मंशा से
जीओबी मद की राशि उपलब्ध रहने के बावजूद वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
एसएसए मद से वेतन प्राप्त करने वाले लगभग पांच हजार शिक्षकों को जुलाई तथा
अगस्त महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा
पूजा से पहले जिले भर के सभी शिक्षकों को सितम्बर तक का वेतन भुगतान कर
दिया जाए तथा सातवें वेतनमान की राशि भी दे दी जाए ताकि आर्थिक संकट से
राहत मिल सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव, महासचिव जयप्रकाश
पासवान, राजीव वर्णवाल, युगल किशोर यादव, मुरारी शर्मा, र¨वद्र यादव, सुनील
कुमार, संतोष ¨सह, सप्पन कुमार, संजीत कुमार एवं प्रियंका ¨सह के अलावा
अन्य लोग उपस्थित थे।