पटना | राज्य के 17 शिक्षकों को 2017 के लिए राजकीय शिक्षक सम्मान मिलेगा।
इनमें 14 प्राथमिक व मध्य और 3 शिक्षक हाईस्कूलों के शिक्षक हैं। 5 सितंबर
को शिक्षक दिवस पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री इन शिक्षकों को
सम्मानित करेंगे।
सम्मान के तौर पर 15-15 हजार रुपए, शॉल और प्रशस्ति पत्र
भी दिए जाएंगे। पिछले साल प्राथमिक और हाईस्कूल के 14 शिक्षकों को सम्मानित
किया गया था। शिक्षा विभाग ने पुरस्कार के लिए शिक्षकों के चयन की
प्रक्रिया पूरी कर ली है। सम्मान के लिए शिक्षकों के नाम पर शिक्षा मंत्री
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की अंतिम रूप से सहमति मिल चुकी है। 5 सितंबर को
राजधानी में इन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।