बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना 10 वें दिन भी जारी

मुंगेर। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना बुधवार को दसवें दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार और संयोजिका कुमारी ममता ने किया।
इस मौके पर रंजन कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी हठधर्मिता के कारण माननीय न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं। उच्च न्यायालय ने अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों को हटाए जाने के आदेश पर रोक लगा दी है। इसके बाद भी अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थिति बनाने से रोका जा रहा है। जब तक हम लोगों की मांग नहीं मान ली जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर श्यामनंदन ¨सह, नवल किशोर ¨सह ,बालेश्वर प्रसाद यादव ,भवेश कुमार यादव ,सहित कई शिक्षक मौजूद थे।