समान काम के लिए समान वेतन मिलना तय

दरभंगा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जाले इकाई की बैठक बीआरसी भवन में देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। संघ के जिलाध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे में समान काम समान वेतन मिलना तय है। हम लोगों को सर्वोच्च न्यायालय में पूर्ण आस्था है।
उन्होंने कहा कि हमारी जीत पक्की है। हालांकि, राज्य सरकार और केंद्र सरकार न्यायालय में अपनी बनावटी और बेबुनियाद दलील दे चुकी है। फिर भी शिक्षकों की तरफ से वरीय अधिवक्ताओं ने पक्ष रखना प्रारंभ कर दिया है। मौके पर बहेड़ी के शिक्षक नेता मुकेश कुमार राय, बहादुरपुर के शिक्षक नेता वीरेंद्र कुमार के अलावे मुकेश कुमार, वीरेंद्र पंडित ,अब्दुल्लाह हसन, रतीश कुमार यादव, प्रवीण कुमार, गगन देव राय, मनोज कुमार बैठा, कामोद ठाकुर, अजय कुमार, दिवाकर कुमार, दिनेश दास, विजय कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार यादव, तौहीद आलम, दीपक कुमार, शम्सुल इस्लाम, रमाकांत ¨सह, कुलेश कुमार, मौलाना नसरुद्दीन आलम, प्रमोद कुमार, इंतेखाब नैयर, लालू प्रसाद, रामकुमार समेत संघ के दर्जनों साथी मौजूद रहे।