नियोजित शिक्षकों की जीत निश्चित है

पटना | सुप्रीम कोर्ट में चल रहे नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन मामले की सुनवाई जारी है। टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक एवं प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय ने कहा कि कुछ शिक्षक संघ बिहार के अप्रशिक्षित शिक्षकों को डराने का कार्य कर रहे हैं।
भारत सरकार ने अपने गजट में बिहार के लिए पश्चिम बंगाल में अप्रशिक्षित शिक्षक बहाल करने की छूट इस शर्त पर दी है कि 31 मार्च 2019 तक सभी को प्रशिक्षित करा लेना है। संघ ने अपील की है बिहार के तमाम अप्रशिक्षित शिक्षक किसी भयक्रोश में न रहे। संघ के सचिव अमित कुमार, नाजिर हुसैन एवं कोषाध्यक्ष मितेन्दु ने कहा की आरटीई एवं एनसीटीई के मानकों को पूरा करने वाले नियोजित शिक्षक जीत के बहुत करीब है।