सिटी पोस्ट लाइव( आकाश) : मंगलवार को ‘ सामान कार्य
–सामान वेतन’ के मामले पर अंतिम सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होना है. इस दिन
शिक्षकों को अपने पक्ष में फैसला आने की बहुत उम्मीद
है.लेकिन फैसला चाहे जो भी शिक्षक अपनी इस मांग को मनवाने के लिए अपना
संघर्ष जारी रखेगें.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ इस मामले में मजबूती के
साथ नियोजित शिक्षकों के साथ खड़ा है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यालय
में संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने राज्यकारिणी व सचिव
मंडल की शुक्रवार को हुई इस बैठक में एलान किया कि शिक्षक संघ आखिरी दम
तक नियोजित शिक्षकों की इस लड़ाई में साथ खड़ा रहेगा.माध्यमिक शिक्षक संघ के
अध्यक्ष सह पार्षद केदार पांडेय ने कहा कि कोर्ट का फैसला चाहे जो भी संघ
शिक्षकों के साथ हमेशा खड़ा रहा है, आगे भी खड़ा रहेगा.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि इस
ऐतिहासिक लड़ाई की अगुवाई कर रहे संघ के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न
प्रसाद सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अब तक हुई सुनवाई और राज्य सरकार द्वारा
रखे गए पक्ष को विस्तार से बताया. उन्होंने हर पहलु पर गंभीरता पूर्वक
विचार किया और इस बैठक में शामिल होने राज्य के विभिन्न जिलों से आये
प्रतिनिधियों ने तन, मन और धन से संघ का साथ इस लड़ाई में देने का एलान किया
है. संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा
लगातार सुप्रीम कोर्ट में गलत तक्ष्य व आंकड़े प्रस्तुत कर न सिर्फ गुमराह
करने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि एक साजिष के तहत इस मामले को लंबा
खींचा जा रहा है. संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने कहा कि अब तक के
सुनवाई में न्यायाधीशों द्वारा की गई टिप्पणी और रुख से स्पष्ट है कि हम
जीत के करीब हैं और हमारी जीत सुनिश्चित है.उन्होंने कहा कि बिहार माध्यमिक
शिक्षक संघ के लंबे अनुभव व संघर्ष की ही देन है कि पटना हाईकोर्ट में
समान काम के बदले समान वेतन के साथ-साथ वर्ष 2009 से एरियर भुगतान की जीत
सुनिश्चित हुई.