निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित

बांका। आरएमएसए के सहायक साधनसेवी विनय कुमार शर्मा ने गुरुवार को उच्च विद्यालय अठमाहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार एवं सहायक शिक्षक उदयकांत ¨सह ही उपस्थित थे।
जबकि अन्य आधा दर्जन शिक्षक अनुपस्थिति मिले। शिक्षकों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अनुपस्थिति शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है लेकिन ऐसे शिक्षक जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के प्रयासों को विफल करने में लगे हुए हैं।