सातवें वेतनमान के लिए आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पीयू के शिक्षक और कर्मचारी

पटना|सातवें वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी शनिवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। लगभग दो दशकों बाद यह पहला मौका है जब पीयू में शिक्षक संघ, विवि कर्मचारी संघ, कॉलेज कर्मचारी संघ सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।


इस संबंध में पटना विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति राज्य सरकार उदासीन रही है। पूटा महासचिव अभय कुमार ने कहा कि सातवां वेतनमान लागू करने के लिए राज्य सरकार ने कई बार आश्वासन ही दिया है। इतने लंबे वक्त से आश्वासनों का दौर चल रहा है कि शिक्षक व कर्मचारी अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। पटना विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारियों के साथ अब तक सौतेला व्यवहार ही हो रहा है। वहीं पटना विवि कॉलेज कर्मचारी संघ के महासचिव रामाशंकर मेहता ने बताया कि हम अपनी मांगों के समर्थन में 11 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज करेंगे।