सीवान | सिसवन के 114 शिक्षकों से बीईओ गुलाम सरवर ने सर्विस बुक की मांग
की है। ताकि उनकी सर्विस बुक पर वेतन निर्धारण कर उसे सत्यापन के लिए
स्थापना कार्यालय के डीपीओ के पास भेजी जा सके।
बीईओ ने सभी सीआरसीसी व
हेडमास्टरों से कहा है कि वे 114 शिक्षकों का सातवां वेतन निर्धारण नहीं
हुआ है। इस वजह से उनके वेतन के भुगतान में लेट होगी। इसलिए सभी सीआरसीसी,
हेडमास्टर व संबंधित शिक्षक अपनी सेवा पुस्तिका तैयार कर जल्द बीईओ ऑफिस
में जमा कर दें। बीईओ ने कहा है कि विलंब की सभी जवाबदेही सीआरसीसी,
हेडमास्टर व शिक्षक की होगी। जिन शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हुआ है।
वैसे शिक्षकों की सूची भी बीईओ ने जारी कर दी है। सबसे ज्यादा नोनियापट्टी
संकुल के 31 व मोरवन संकुल के 29 शिक्षक शामिल हैं। जबकि सहायता प्राप्त
चैनपुर संकुल के 23, गंगपुर के 12, सिसवां कला के 12,उबधी के 3, बुनियादी
सरहरा के 3 व बघौना के 1 शिक्षक हैं।