औरंगाबाद। प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में शनिवार को पंचायत नगर
प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र
कुमार ¨सह व संचालन संयोजक अमरेंद्र कुमार ने किया। संघ के जिलाध्यक्ष जयंत
कुमार ¨सह ने शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की।
कहा कि 12 जुलाई को समान
काम समान वेतन पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने वाला है। न्यायालय से
शिक्षकों की काफी उम्मीद है। यदि राज्य सरकार समान काम का समान वेतन देने
मे आनाकानी करेगी तो राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक करो या मरो आंदोलन
चलाएंगे। प्रखंड के 110 शिक्षक/शिक्षिकाओं का सेवा पुस्तिका निशुल्क जिला
से निर्धारण कराकर वितरण किया गया। शिक्षकों का बकाया वेतन व एरियर पर
जिलाध्यक्ष ने कहा कि चार जुलाई तक सभी शिक्षकों को मई 2018 तक का वेतन
नहीं आता है तो बाध्य होकर डीईओ कार्यालय में अनिश्चित कालीन तालाबंदी की
जाएगी। राजीव कुमार यादव, पवन कुमार, सुजीत कुमार, बलवंत कुमार ¨सह, कृष्णा
¨सह,सत्येंद्र पासवान, अमरेश कुमार, बद्रीनारायण ¨सह, उषा कुमारी, निर्मला
कुमारी, महजबीन बानो, नीलम ¨सह, अनिता कुमारी, बिमला देवी, रीता कुमारी
उपस्थित रहे।