टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

जागरण संवाददाता, जहानाबाद टीईटी, एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला। जिला संयोजक विनित पांडेय, राकेश कुमार तथा कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकाले गए आक्रोश मार्च के दौरान पुतला दहन भी किया गया। मार्च में शामिल लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि संपूर्ण भारत में उत्तीर्ण शिक्षक नियमित वेतन पर नियुक्त हैं। सिर्फ बिहार में उन्हें मानदेय दिया जा रहा है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय ने नियोजित शिक्षकों के पक्ष में निर्णय दिया तो सरकार इसके विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में चली गई। उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर सरकार उच्चतम न्यायालय में दायर एसएलपी वापस नहीं लेती है तो सरकार के खिलाफ गोलबंद होकर 2019 के चुनाव में उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इस आक्रोश मार्च में पंकज कुमार, संदीप पासवान, संजय कुमार,प्रकाश राय, अमरेश कुमार अमर, अवधेश कुमार, ब्रजकिशोर कुमार, शंभु कुमार, असलय जी, विष्णुदेव कुमार, मुकेश कुमार आदि लोग भी मौजूद थे।