औरंगाबाद। दाउदनगर अनुमंडल स्थित मध्य विद्यालय ¨सदुआर संकुल में श्री
अर¨वदो सोसायटी पुडुचेरी द्वारा ¨सदुआर स्कूल समेत 10 विद्यालयों के 10
प्रधानाध्यापक समेत 35 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। सोसाइटी का स्थापना
1962 में हुआ जिसका प्रधान कार्यालय पुडुचेरी में है।
शिक्षकों को
प्रशिक्षण सोसायटी के मास्टर ट्रेनर सुनील तिवारी द्वारा दिया गया। बताया
कि शिक्षा का मूल्य उद्देश्य सामाजिक बदलाव व्यक्तिगत परिपूर्णता से
सामाजिक सुधार एवं विविधता में एकता स्थापित करना है शिक्षक के महत्व बताते
हुए कहा गुरु गो¨वद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने जिन गो¨वद
दियो बताए आज शिक्षक को समाज में सबसे अधिक सम्मान प्राप्त है। सम्मान को
बनाए रखने के लिए शिक्षकों को नित्य नए नवाचार का प्रयोग कर शिक्षा प्रदान
की जानी चाहिए। मुख्य रूप से 11 नवाचारों के बारे में शिक्षकों को बताया,
जिसमें मुख्य जोर खेल खेल में शिक्षा और भविष्य सृजन नवाचार पर जोर दिया
गया प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने बताया
कि प्रशिक्षण उपरांत हमें अपने अंदर स्थित कई कमियों और खूबियों के बारे
में जानकारी प्राप्त हुई जो अब तक अज्ञात था। प्रशिक्षण से हम शिक्षकों में
एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अब हम अपने विद्यालयों में इस नए ऊर्जा के
साथ बच्चों को नए-नए गतिविधियों के साथ शिक्षा देने का प्रयास करेंगे,
जिससे वे अच्छी तरह से ज्ञान हासिल कर सके साथ ही विद्यालय से अभिभावकों के
जुड़ने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करेंगे। संकुल समन्वयक प्रमोद कुमार,
शिक्षक अवधेश चौधरी, अशोक कुमार, विनोद कुमार, रविरंजन कुमार, अरुणजय
कुमार, शिक्षिका रंजू कुमारी, मृदुला कुमारी, विनीता कुमारी उपस्थित थे।