सरकार शिक्षकों की बहाली शीघ्र करे

औरंगाबाद नगर | बिहार टीइटी एसटीइटी उतीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थी संघ के सदस्यो ने शनिवार को सदर विधायक आनंद शंकर से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी।
ज्ञापन सौंपते हुए मानसून सत्र में शिक्षक बहाली को लेकर विधानसभा में आवाज उठाने की अपील की। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उनलोगों के साथ भेदभाव कर रही है। वे लोग टीइटी परीक्षा पास कर बहाली का इंतेजार कर रहे हैं। इस मौके पर महासचिव परमानंद प्रजापति, महिला अध्यक्ष सत्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, बबीता कुमारी, अरूण कुमार, ओमप्रकाश सिंह, रविरंजन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।