जल्द वेतन नहीं मिला तो होगा विरोध प्रदर्शन

मुंगेर। बीआरएम कॉलेज के शिक्षकों को लगातार पांच महीने से वेतन नहीं मिलने को लेकर शिक्षकों में काफी रोष है। इसको लेकर बीते मंगलवार को शिक्षक संघ के डॉ. एमके नियाजी की अध्यक्षता में बीआरएम कॉलेज परिसर में शिक्षकों की बैठक हुई।
बैठक का संचालन एचएन ¨सह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर इस महीने वेतन भुगतान नहीं होता है तो वैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. नियाजी ने कहा कि शिक्षकों को पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से जो परेशानी हो रही है। उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। शिक्षक काफी हताश हैं। शिक्षकों के परिवार के भरण-पोषण का आधार वेतन है। आय का कोई अन्य श्रोत शिक्षकों के पास नहीं है। ऐसे में अगर पांच महीने का वेतन नहीं मिले तो कैसी प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ेगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बैठक में मुख्य रूप से नीलू शर्मा, कुमारी नेहा, प्रो. मंजू मिश्रा, कंचन गुप्ता, मृत्युंजय मिश्रा, निर्मला कुमारी, डॉ. यूएन राय सहित कई शिक्षकगण मौजूद थे।