नालंदा । अतिथि शिक्षक की बहाली की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है।
इस बहाली में बीएड के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है। जबकि बीटेक व
एमटेक के अभ्यर्थियों की कैटेगरी को दूसरे चरण में रखा गया है। बता दें कि
9 जून को अतिथि शिक्षक की बहाली को काउंसि¨लग होने वाली थी लेकिन
अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण अभी तक कम्प्यूटर पर सभी का नाम व
सूची लोड नहीं हो पा रहा है।
बीएड के साथ उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मार्क्स
जोड़कर उसे दो से भाग देकर उसका ग्रे¨डग कर मेधा सूची का प्रारुप तैयार किया
जा रहा है। सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की मेधा सूची
श्रेणीवार तैयार किया जा रहा है। अधिक अंक प्राप्त करने वालों का नाम उपर
से लेकर क्रमवार में रहेगा। मार्क्स के आधार पर ही उनका काउंसि¨लग होगा।
इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। शिक्षा विभाग से मिली
जानकारी के अनुसार बीएड के अलावा उच्चतर शिक्षा पाने वालों को सबसे ज्यादा
प्राथमिकता दी गई है। बहरहाल काउंसि¨लग के लिए फिर से विभागीय
निर्देशानुसार तिथि निर्धारित की जाएगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो
काउंसि¨लग में अभी तीन से चार दिन और लग सकता है।